¡Sorpréndeme!

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने ओबामा को दी गाली | Rodrigo Duterte insult's Barack Obama

2019-09-20 0 Dailymotion

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 'मां की गाली' दी। इस पर ओबामा ने डुटर्टे के साथ मंगलवार को प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा फिलीपींस के राष्ट्रपति डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। डुटर्टे ने ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए कहा कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें। लाओस रवाना होने से पहले इस संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा, 'आपको सम्मान करना होगा। केवल सवाल पूछने और बयान देने से काम नहीं होगा। अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा।